Tuesday 22 November 2011

वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ियों का पहले होटल और फिर सड़क पर 'अपमान'


     
वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ियों का पहले होटल और फिर सड़क पर 'अपमान'
http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA
बठिंडा में हुए भयानक हादसे के बाद महिला टीम के पास एक ही ट्रैक सूट बचा। उस हादसे में खिलाड़ियों के सारे कपड़े, पैसे और जरूरी सामान जलकर खाक हो गए थे। हालांकि बठिंडा के डीसी ने एक अफसर को खिलाड़ियों के साथ बाजार भी भेजा, लेकिन खिलाड़ी हादसे से इतने घबराए और सहमे हुए थे, कि केवल एक ट्रैक सूट खरीद कर ले आई। और वही एक ट्रैक सूट तीन दिनों तक पहनती रहीं। केवल यही नहीं, इस बीच प्रत्येक खिलाड़ी को दस हजार देने का एलान भी किया गया था। बावजूद इसके खिलाड़ियों के हाथों कुछ नहीं लगा और पैसे न होने की वजह से खिलाड़ियों के घर वापसी की समस्या खड़ी हो गई।

 क्रिकेट जैसे खेल को सरकार हर तरह से प्रोत्साहन देती है क्या कबड्डी के लिए सिर्फ खेल का आयोजन करना पर्याप्त है ? महिला खिलाड़ियों के इस अपमान पर आप और हम किसे दोसी माने किसे दोषी माने ये जांच का विषय हैं , हमें लगता इसमें कई विभाग और उनके अधिकारी दोषी हैं ?
  इस सरे परकरण की जांच होनी चाहिए और दोषियों को तुरंत सजा देनी चाहिए 
वरना खिलाडियों और खेल प्रेमियों का दिल टूट जायेगा ....... जिसका नुकशान देश को भुगतना पड़ेगा ...............

नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद् 


Tuesday 15 November 2011

आप सभी सम्मानित दोस्तों को सदर प्रणाम व बुजुर्गो को चरण बंदगी ...

आप सभी सम्मानित दोस्तों को सदर प्रणाम व बुजुर्गो को चरण बंदगी ...
आज का दिन आप के लिए शुभ हो .........
धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो ......
प्राणियों में सद भावना हो , विश्व का कल्याण हो .....
.................................................................
आपका , आपके विचारो का स्वागत है ...
आप से निवेदन है की हमारे पेज को भी लाइक...
............................................................
आज हम सब भारत को भ्रष्टाचार मुक्त समृद्धशाली देखना चाहते हैं !

http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA

रैगिंग के राक्षस अभी भी खुलेआम अपनी करतूतों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं.




हमें हैरानी होती है कि कैसे देश के एक जाने माने सैनिक स्कूल में रैगिंग के राक्षस अभी भी खुलेआम अपनी करतूतों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. कैसे उनकी वजह से एक होनहार अपना भविष्य तकरीबन गवां चुका है और कैसे दूसरे छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद् माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सरकार से अपील करती है की ऐसे स्कूल / कॉलेज जहाँ 
रैगिंग के राक्षस अभी भी खुलेआम अपनी करतूतों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. वहां के प्रिसिपल / वार्डेन को भी सजा दें , ताकि 
रैगिंग के राक्षस को ख़तम किया जा सके ......
http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA

Tuesday 8 November 2011

11 died after consuming wild boar magisterial probe ordered | जंगली सुअर खाने से 11 मौंते 60 बीमार, मजिस्‍ट्रेट जांच का आदेश - Oneindia Hindi


मांस खाना खतरनाक तो होता ही है , लोग लालच में मरे हुए जानवर को भी नहीं छोड़ते
जिसका नतीजा इसतरह का भी हो सकता है ......
ये गलती नहीं है , इसे बेवकूफी कह सकते है , जिसका नतीजा , परिवार ,समाज और सरकार को भुगतना पड़ता है !

Saturday 5 November 2011

How do I use the Blogger Reading List?

How do I use the Blogger Reading List?

'एक लीटर पेट्रोल पर 45 रुपये का टैक्स'


http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA
विशेष संवाददाता ॥
नई दिल्ली
'एक लीटर पेट्रोल पर 45 रुपये का टैक्स'
बीजेपी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल के दाम बढ़ाने के बारे में पूछा है कि जब सरकारी तेल कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं तो फिर सरकार बार-बार पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में जब पेट्रोल को डिरेगुलेट किया गया था, उस वक्त तय किया गया था कि अगर कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी तो सरकार टैक्स को ऐडजस्ट करेगी ताकि इस बढ़ोतरी का जनता पर बोझ न डालना पड़े। ऐसे में मौजूदा सरकार क्यों नहीं टैक्स कम करके जनता को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाती।


बीजेपी का यह भी दावा है कि इस वक्त पेट्रोल की कीमत में से एक बड़ा हिस्सा टैक्स का ही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.65 रुपये लीटर है जबकि वास्तव में तेल की कीमत 23.37 रुपये है यानी बाकी 45.28 रुपये टैक्स है। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का कहना है कि 1998 में जब एनडीए सरकार शासन में आई थी, तब कच्चा तेल 10 डॉलर प्रति बैरल था और जब उनकी सरकार गई तो यह 40 डॉलर बैरल तक पहुंच गया था लेकिन इसके बावजूद उस वक्त तेल की कीमतें इसलिए ज्यादा नहीं बढ़ीं क्योंकि उस सरकार ने टैक्सों को ऐडजस्ट कर लिया था। 2004 में पेट्रोल के रेट 33.71 रुपये लीटर थे और उसके बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब इसके दाम 68.65 रुपये तक पहुंच गए हैं यानी यूपीए सरकार अपने शासन में पेट्रोल की दर में 35 रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर चुकी है।


उन्होंने कच्चे तेल की खरीद और पेट्रोल की कीमत के बारे में बताया कि भारत ने कच्चे तेल के लिए जो अग्रीमेंट किए हुए हैं, उसमें रोजाना मार्केट में कीमतों में उछाल के मुताबिक दाम नहीं बढ़ते। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तेल की कीमत का औसत निकाला जाता है और वही कीमत सरकार को देनी होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यह सही है कि कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 146 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंची थी लेकिन अगर 2006 से 2011 के बीच अगर कच्चे तेल की औसत कीमत निकाली जाए तो वह 80 डॉलर प्रति बैरल है। इस तरह कायदे से पेट्रोल के दाम इतने बढ़ने ही नहीं चाहिए। अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दाम बढ़ते भी हैं तो सरकार को टैक्सों को इस तरह से ऐडजस्ट करना चाहिए कि जनता पर उसका बोझ न पड़े।


बीजेपी नेता ने सरकार ने इस तर्क को भी नकार दिया, जिसमें कहा गया था कि रुपये का अवमूल्यन होने की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़े हैं। उनका कहना है कि जब रुपये की कीमत कम होती है तो पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाते हैं लेकिन जब रुपया महंगा होता है तो फिर दाम कम क्यों नहीं किए जाते। यही नहीं, अगर रुपये का अवमूल्यन हो रहा है तो उसे रोकने के लिए सरकार अपने 315 बिलियन डॉलर के रिजर्व का इस्तेमाल क्यों नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों में से भारत में ही पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं। मसलन, अगर भारतीय रुपये के बराबर का आकलन किया जाए तो पाकिस्तान में भारतीय रुपये में 48.41 रुपये लीटर पेट्रोल मिल जाएगा। इसी तरह से बांग्लादेश में यह दर 44.80 रुपये और श्रीलंका में यह दर 50.30 रुपये लीटर है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10610198.cms

'एक लीटर पेट्रोल पर 45 रुपये का टैक्स'


http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA
विशेष संवाददाता ॥
 नई दिल्ली 
'एक लीटर पेट्रोल पर 45 रुपये का टैक्स'
बीजेपी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल के दाम बढ़ाने के बारे में पूछा है कि जब सरकारी तेल कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं तो फिर सरकार बार-बार पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में जब पेट्रोल को डिरेगुलेट किया गया था, उस वक्त तय किया गया था कि अगर कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी तो सरकार टैक्स को ऐडजस्ट करेगी ताकि इस बढ़ोतरी का जनता पर बोझ न डालना पड़े। ऐसे में मौजूदा सरकार क्यों नहीं टैक्स कम करके जनता को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाती। 


बीजेपी का यह भी दावा है कि इस वक्त पेट्रोल की कीमत में से एक बड़ा हिस्सा टैक्स का ही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.65 रुपये लीटर है जबकि वास्तव में तेल की कीमत 23.37 रुपये है यानी बाकी 45.28 रुपये टैक्स है। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का कहना है कि 1998 में जब एनडीए सरकार शासन में आई थी, तब कच्चा तेल 10 डॉलर प्रति बैरल था और जब उनकी सरकार गई तो यह 40 डॉलर बैरल तक पहुंच गया था लेकिन इसके बावजूद उस वक्त तेल की कीमतें इसलिए ज्यादा नहीं बढ़ीं क्योंकि उस सरकार ने टैक्सों को ऐडजस्ट कर लिया था। 2004 में पेट्रोल के रेट 33.71 रुपये लीटर थे और उसके बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब इसके दाम 68.65 रुपये तक पहुंच गए हैं यानी यूपीए सरकार अपने शासन में पेट्रोल की दर में 35 रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर चुकी है। 


उन्होंने कच्चे तेल की खरीद और पेट्रोल की कीमत के बारे में बताया कि भारत ने कच्चे तेल के लिए जो अग्रीमेंट किए हुए हैं, उसमें रोजाना मार्केट में कीमतों में उछाल के मुताबिक दाम नहीं बढ़ते। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तेल की कीमत का औसत निकाला जाता है और वही कीमत सरकार को देनी होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यह सही है कि कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 146 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंची थी लेकिन अगर 2006 से 2011 के बीच अगर कच्चे तेल की औसत कीमत निकाली जाए तो वह 80 डॉलर प्रति बैरल है। इस तरह कायदे से पेट्रोल के दाम इतने बढ़ने ही नहीं चाहिए। अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दाम बढ़ते भी हैं तो सरकार को टैक्सों को इस तरह से ऐडजस्ट करना चाहिए कि जनता पर उसका बोझ न पड़े। 


बीजेपी नेता ने सरकार ने इस तर्क को भी नकार दिया, जिसमें कहा गया था कि रुपये का अवमूल्यन होने की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़े हैं। उनका कहना है कि जब रुपये की कीमत कम होती है तो पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाते हैं लेकिन जब रुपया महंगा होता है तो फिर दाम कम क्यों नहीं किए जाते। यही नहीं, अगर रुपये का अवमूल्यन हो रहा है तो उसे रोकने के लिए सरकार अपने 315 बिलियन डॉलर के रिजर्व का इस्तेमाल क्यों नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों में से भारत में ही पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं। मसलन, अगर भारतीय रुपये के बराबर का आकलन किया जाए तो पाकिस्तान में भारतीय रुपये में 48.41 रुपये लीटर पेट्रोल मिल जाएगा। इसी तरह से बांग्लादेश में यह दर 44.80 रुपये और श्रीलंका में यह दर 50.30 रुपये लीटर है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10610198.cms

" SAT SAT NAMAN "


आप सभी सम्मानित दोस्तों को सदर प्रणाम !
http://www.facebook.com/pages/SAT-SAT-Naman/212294575509416

दोस्तों ये पेज " SAT SAT NAMAN " आपका अपना पहला ऐसा पेज है 
जिस पर आप अमर शहीदों , अपने बुजुर्गो के की यादे लिख सकते है 
उनके यादगार फोटो लोड कर सकते हैं , उनको अपने / परिवार व दोस्तों की
तरफ से श्रधा सुमन अर्पित कर / करवा सकते हैं !
आपके - हमारे  अमर शहीद व बुजूर्ग आज के माहोल (अपराध / भ्रष्टाचार )  
से बहुत दूर थे ...........
परिवार सेवा , समाज सेवा व देश सेवा उनमे कूट-कूट कर भरी हुई थी 
उन्ही की सेवओं एवं कुर्बनिओं  के फल स्वरुप देश आजाद हो सका और 
आजाद देश में हमें रहने का सुख मिला !
  आपके - हमारे  अमर शहीदों  व बुजुर्गो द्वारा की गई सेवाएँ / कुर्बानियाँ 
बेकार ना जाएँ , इसलिए हमें जागरूक होना होगा , हमें कुम्भ्करनी नींद से 
जागना होगा ताकि आप और हम मिल कर अपराध / भ्रष्टाचार को ख़त्म 
 करने के लिए  अपराधियों / भ्रष्टाचारियों को पकडवा सकें, सजा दिलवा सकें  !
" अपराध / भ्रष्टाचार "  मिटेंगा  तब ही समाज एवं देश बचेगा .......
आप और हम सोते रहे तो अपराधी / भ्रष्टाचारी देश को बेच देंगे ,
गुलाम करवा देंगे ........................
पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा ?
तोपों के मुँह से कौन अकड़ अपनी छातियाँ अड़ाएगा ?
चूमेगा फन्दे कौन, गोलियाँ कौन वक्ष पर खाएगा ?
अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा ?
पूजे न शहीद गए तो फिर आजादी कौन बचाएगा ?
फिर कौन मौत की छाया में जीवन के रास रचाएगा ?
पूजे न शहीद गए तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा ?
धरती को माँ कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा ?
जय हिंद , जय भारत    वन्देमातरम , वन्देमातरम 

आपके शुभाकान्ग्क्षी 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
http://www.facebook.com/AISWC

वन्देमातरम ! वन्देमातरम ! वन्देमातरम !





पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा ?
तोपों के मुँह से कौन अकड़ अपनी छातियाँ अड़ाएगा ??
चूमेगा फन्दे कौन, गोलियाँ कौन वक्ष पर खाएगा ???
अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा ????
पूजे न शहीद गए तो फिर आजादी कौन बचाएगा ?????
फिर कौन मौत की छाया में जीवन के रास रचाएगा ??????
पूजे न शहीद गए तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा ???????
धरती को माँ कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा ???????


वन्देमातरम ! वन्देमातरम ! वन्देमातरम ! 


आपके शुभाकान्ग्क्षी 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "

भ्रष्टाचार







भ्रष्टाचार .....


ओ भ्रष्टाचारियो सुन लो, भूखी जनता की चीत्कार 
हमारा मुद्दा कपडा - रोटी और अचार , तुम्हारा मुद्दा भ्रष्टाचार .....
प्रजातंत्र बेचारी की ये साड़ी तुम दुर्योधन बन खिंच रहे हो.
सब कुछ तो खा चुके हो , और कितना खून निचोड़ोगे ... 
सुख चुके आँखों के आंसू , बहते थे जो बन के धार,
हमारा मुद्दा कपडा - रोटी और अचार , तुम्हारा मुद्दा भ्रष्टाचार .....
राजनीती के चौपड़ पे तुम ये जो दाँव आपस में खेल रहे हो,
क्या बिगाड़ा था हमने जो तुम, बारी बारी नोच रहे हो ?
आरोपों प्रत्यारोपों का जो , कर रहे हो नाटक बारम बार 
हमारा मुद्दा कपडा - रोटी और अचार , तुम्हारा मुद्दा भ्रष्टाचार .....
सुख चूका आँखों का पानी, गंगा जमुना सरस्वती की औलादों का ,
नंग धडंग तांडव कर रहे , आओ देखो नाच जल्लादों का 
सारे भ्रष्टाचारी धन के पीछे, छीन रहे जनता का कपडा रोटी और अचार,
हमारा मुद्दा कपडा - रोटी और अचार , तुम्हारा मुद्दा भ्रष्टाचार .....
हम त्रस्त हैं, तुम भ्रष्ट हो, हम पस्त हैं, तुम मस्त हो,
हम लुट गए, तुम लूट गए , क्यों कोई तुमको कष्ट हो ?
भ्रष्टाचारियो बस जान लो , बहुत हुआ ये अत्याचार ,
हमारा मुद्दा कपडा - रोटी और अचार , तुम्हारा मुद्दा भ्रष्टाचार .....


जय हिंद , जय भारत 
वन्देमातरम ! वन्देमातरम ! वन्देमातरम !


नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
http://www.facebook.com/AISWC

टॉपलेस हुई यह बोल्ड मॉडल,......... किया अन्ना का सपोर्ट




टॉपलेस हुई यह बोल्ड मॉडल,......... किया अन्ना का सपोर्ट
http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA


मुंबई में रहने वाली मराठी एक्ट्रेस योगिता दांडेकर ने अन्ना हजारे का समर्थन करने के लिए अपने कपड़े उतार फेंके हैं| योगिता ने अपने शरीर को पेंटकर कैमरे के सामने न्यूड पोज दिए हैं | इस बोल्ड एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि संसद में जनलोकपाल बिल पास हो जाने के बाद वह टॉपलेस होकर दौड़ भी लगाएंगी...........
         योगिता जी जनलोकपाल बिल के समर्थन में न्यूड होकर पेन्ट करवाना और घूमना सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाली बात ही  है| योगिता जी आपने तो  यह प्रण किया है कि इस बिल के पास होने के बाद आप  टॉपलेस होकर दौड़ लगाओगी ..........          
हमें तो लगता है आपको दौड़ लगाने की तैयारी कर लेनी चाहिए .......क्योकि  लोकपालबिल तो पास होना ही है !
एक बात और बताये आपको हमें तो लगता आप जैसी नंगी होने वाली लडकियों की हरकतों से अन्ना जी को समर्थन नहीं मिलता  बल्कि बदनामी होती है ???????
         अगर आपका यही मानना है की आपकी इस तरह की हरकतों से अन्ना जी को समर्थन मिलता है तो
शायद आपने देर कर दी अगर आप दिल्ली के रामलीला मैदान इसी पोज़ में आती तो शायद अभीतक  जनलोकपाल बिल पास भी हो गया होता ??
          खैर छोडो आप समझदार है ,पढ़ी लिखी है और  माडल भी  है ..... आजाद देश की आजाद महिला है , ये खूबसूरत  शरीर आपका है जैसे चाहे रहे या रक्खे ..........


     लेकिन देश की जनता को इतना जरूर बता दो की कहा दौड़ लगाओगी मुंबई में या दिल्ली में  ??


http://bollywood.bhaskar.com


http://www.facebook.com/pages/Aiswc-Shiksha-Prachar-Prasar-Yojna-Online-Computer-Education-/192828664112381



Tuesday 25 October 2011

पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा ?



पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा ?

तोपों के मुँह से कौन अकड़ अपनी छातियाँ अड़ाएगा ??


चूमेगा फन्दे कौन, गोलियाँ कौन वक्ष पर खाएगा ???




अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा ????


पूजे न शहीद गए तो फिर आजादी कौन बचाएगा ?????


फिर कौन मौत की छाया में जीवन के रास रचाएगा ??????


पूजे न शहीद गए तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा ???????


धरती को माँ कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा ???????





नरेश कुमार शर्मा 

तंत्र-मंत्र की दुकान के ग्राहक कहीं आप तो नहीं ?


तंत्र-मंत्र की दुकान के ग्राहक कहीं आप तो नहीं ?

रोजाना सैकड़ों लोग हो रहे हैं अंधविश्वास का शिकार...



 रोजाना सैकड़ो महिलाओ से हो रहा हैं बलात्कार... 


रोजाना सिदो बच्चो की दी जा रही है बलि .....


 वैज्ञानिक नुस्खों का करते हैं इस्तेमाल..........

एएससीआई के साथ-साथ अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद् 



भी इन सब पर रोक लगाने का सुझाव देती है.......

सरकार को जल्द से जल्द थोश कदम उठा कर ये तंत्र मंत्र



 की दुकाने बंध करवा देनी चाहिए तभी कुछ सुधार हो सकता है ..........




नरेश कुमार शर्मा 

पटाखों से निकलने वाली आवाज़ अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं और यह स्वास्थय के लिए भी हानिकारक होती है।

आप एक जि़म्मेदार नागरिक हैं और वातावरण के प्रति अपनी जि़म्मेदारियां समझते हैं। पटाखों का कुछ पल का मज़ा वातावरण में ज़हर घोल देता है। इनमें मौजूद नाइट्रोजन डाइआक्सादइड, सल्फवर डाइआक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषक अस्थमा व ब्रान्काघइटिस जैसी सांसों से संबंधी समस्याओं को जन्म देते हैं। लेकिन कुछ मापदंडों को अपनाकर, आप इन हानिकारक प्रदूषकों से बच सकते हैं।

कैसे बरतें सावधानी:----------------

• अगर आपको दमा या सांसों से संबंधी समस्याआ हैं, तो घर के अंदर ही रहें और धुंए से बचने का प्रयास करें। ऐसे में अगर आपको बाहर जाना ही है, तो अपनी दवाएं साथ रखें और मास्कप लगाकर बाहर जायें।

• दीपावली का समय आते ही लोग घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं और घर के बेकार सामानों को बाहर फेंक देते हैं। इनमें कुछ ऐसे सामान भी होते हैं, जो अजैविक होते हैं और वातावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे सामानों को इधर-उधर ना फेंकें।

• पटाखें छोड़ते वक़्त बच्चों को अकेला ना छोड़े ।

• पटाखों से निकलने वाली आवाज़ अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं और यह स्वास्थय के लिए भी हानिकारक होती है। दीपावली में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में सबसे ज्यादा तेज आवाज वाले पटाखे छोड़े जाते है .........
जो सभी के लिए खतरनाक है ....... जैसे वातावरण , इंसान , पशु पेड़ पोधे इत्यादी !

आपके शुभाकान्ग्क्षी
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ....




http://www.facebook.com/DTNINDIA 
हमारे सभी सम्मानीय दोस्तों को नमस्कार ,
आप सभी को हमारी एवं हमारी सभी संस्थाओं की तरफ से 
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ....
आप के घर / व्यापार में भगवान गणेश का आशीर्वाद हो ..........
माँ लक्ष्मी का बाश हो , सभी दुखो का नाश .........
भारतीया / विदेशी मुद्रा की बरसात हो .........
आपके हमारे प्रयास से भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण की शुरुवात हो ...
आप सभी को दुबारा दीपावली की मुबारकवाद हो........


आपके शुभाकान्ग्क्षी 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
http://www.facebook.com/AISWC



KHULI - BAAT: आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई .....

KHULI - BAAT: आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई .....: http://www.facebook.com/DTNIND IA हमारे सभी सम्मानीय दोस्तों को नमस्कार , आप सभी को हमारी एवं हमारी सभी संस्थाओं की तरफ से आप सभी...

KHULI - BAAT: BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET MUCH MORE,,,,,,...

KHULI - BAAT: BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET MUCH MORE,,,,,,...:
GOOD EVENING & GOOD DTN FRIENDS.................
A VERY HAPPY DIWALI TO YOU & YOUR FAMILY........
BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET
# ON...

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ....



हमारे सभी सम्मानीय दोस्तों को नमस्कार ,
     आप सभी को हमारी एवं हमारी सभी संस्थाओं की तरफ से 
 आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ....
आप के घर / व्यापार  में  भगवान गणेश का आशीर्वाद हो ..........
माँ लक्ष्मी का बाश हो , सभी दुखो का नाश .........
भारतीया / विदेशी मुद्रा की बरसात हो .........
आपके हमारे प्रयास से भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण की शुरुवात हो ...
  आप सभी को दुबारा दीपावली की मुबारकवाद हो........

आपके शुभाकान्ग्क्षी 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "


Monday 24 October 2011

ॐ जम्दग्नाय विदमहे महावीराय धी महि तन्नो परशुरामः प्रचोदयात !

ॐ जम्दग्नाय विदमहे महावीराय धी महि तन्नो परशुरामः प्रचोदयात  !

भृगु नंदन भगवान श्री परशुराम की जय ...............

 गाओ आरती भृगु नंदन भगवान श्री परशुराम की जय !
मन से करो वन्दना , माँ रेणुका के लाल की !
                                        गाओ आरती भृगु नंदन...........
जो बाल ब्रह्मचारी है , भृगुकुल के नंदन  !
जिनके काँधे पर धनुष - बान, माथे पर चन्दन !
शिव शंक्कर  भोले नाथ का , सदा करते है बंदन !
                                      गाओ आरती भृगु नंदन...........
सहस्त्रबाहू छेड़ डाला , फरसे की धार से !
 शूर-वीर क्षत्रिय दरके , भागें इनकी मार से ! 
होने लगी जय जय चारो लोक , ब्राह्मन नाम की !
करो अर्चना ऐसे शूर-वीर भगवान की  !
                                 गाओ आरती भृगु नंदन...........
पूरण ब्रह्मज्ञानी ,सर्वगुण संपन्न , सर्व शक्तिमान की  !
मन से करो वन्दना , माँ रेणुका के लाल की !
                                 गाओ आरती भृगु नंदन...........


नरेश कुमार शर्मा "नरेश" 

A VERY HAPPY DIWALI TO YOU & YOUR FAMILY........


हमारे सभी सम्मानीय दोस्तों को नमस्कार .........
       आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ............
मां लक्ष्मी का वास हो, सभी संकटों का नाश हो........,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो.........,
दोस्तों को आप  पर , आप को दोस्तों पर  विश्वास हो ......... ..
घर में आपक़े बुजुर्गो का साथ हो , शांती का वास हो.........,
आपक़े यहां मेहनत के  धन की बरसात हो,.....

*शुभ शुभ दीवाली*
नरेश कुमार शर्मा "नरेश" 

BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET MUCH MORE,,,,,,


GOOD EVENING & GOOD DTN FRIENDS.................
A VERY HAPPY DIWALI TO YOU & YOUR FAMILY........

BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET 

# ON LINE COMPUTER EDUCATION.......
# 2 nt 3 dys HOLIDAY PACKAGE IN SHIMLA / MANALI ...
# 2.6 mtr SUIT LENGTH......
# 4 LAC ACCIDENTAL "NAGRIK SURAKSHA POLICY" ( GIFT) 
# PRESENTATION BOOK ......
# LIFE TIME BUSINESS OPPORTUNITY....... 
& MUCH MORE..........

FOR MORE DETAILS PLEASE CONTACT TO 
NARESH KUMAR SHARMA ( DTN FORCE INDIA ) @ 09990812649

THANKS WITH REGARD
NARESH KUMAR SHARMA @ 09990812649

EDUCATIONLOVERS@GMAIL.COM
http://www.facebook.com/DTNINDIA


Amar Singh's bail is diwali gift for us says Jaya Prada | Delhi Court | अमर सिंह की जमानत हमारे लिए दीवाली का तोहफा : जयाप्रदा - Oneindia Hindi

Sunday 23 October 2011

हम तो पसंद है जलती आग हथेली पर ले कर चलने वाले .......

यु तो सोना आग में ताप कर ही , कुन्द्दन हुआ करता है !

जो सजता है शुराही सी गर्दन में , और ताज की शोभा भी बढ़ता है .....

हम कुन्द्दन तो ना बन सकेंगे , हम सोना नहीं हम तो तपाने वाले !

आग से डरते नहीं कभी , हम सोना तपाने,कुन्द्दन बनाने वाले........

यूँ तो शिलाखंडों मे छुपे , लावे नहीं दिखा करते है !

पर जो होते है , भूगर्भ वैज्ञानिक हम जैसे वो देख लिया करते है ........

सबने शिलाखंडो को , सिर्फ़ पिघलते देखा होगा !

पर हमने तो देखा है उन्हें मचलते हुए ..........

और भी देखना चाहता हूँ , पहले भी कई देखे हैं धधकते हुए ..........

पहले भी शांत किये है शिलाखंड धधकते हुए , और भी शांत करना चाहता हूँ ...

ऐसे ही एक शांत शिलाखंड पर अपना अपना दिन गुजारा करता हूँ !

पहले भी शांत किये है शिलाखंड धधकते हुए , और भी शांत करना चाहता हूँ ...

दिन तो बहूत गुजार लिए , अब शुकून से शाम गुजारना चाहता हूँ ............

अब शुकून से शाम गुजारना चाहता हूँ .. अब शुकून से शाम गुजारना चाहता हूँ ............



नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
आज है 24 अक्टूबर का दिन आज का दिन है 

आज हमारे जिन सम्माननीय दोस्तों एवं उनके दोस्तों का जन्मदिन है ,


उन सभी को हमारी एवं "अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद्" की तरफ से


हार्दिक शुभ कामनाएं एवं बधाई.............

भगवान परमपिता परमात्मा आप सभी को निरोग रक्खे , आपको शक्ति एवं लम्बी आयू प्रदान करे ताकि आप अपने बुजुर्गों 



का सम्मान करते हुए परिवार , समाज और देश की और अधिक सेवा कर सकें !!




शुभाकांक्षी


नरेश कुमार शर्मा "नरेश "

Saturday 22 October 2011

BUY DTN FAMILY PACKAGE


GOOD EVENING & GOOD DTN FRIENDS.................
A VERY HAPPY DIWALI TO YOU & YOUR FAMILY........

BUY FAMILY PACKAGE @ 4500/- & GET 

# ON LINE COMPUTER EDUCATION.......
# 2 nt 3 dys HOLIDAY PACKAGE IN SHIMLA / MANALI ...
# 2.6 mtr SUIT LENGTH......
# 4 LAC ACCIDENTAL "NAGRIK SURAKSHA POLICY" ( GIFT) 
# PRESENTATION BOOK ......
# LIFE TIME BUSINESS OPPORTUNITY....... 
& MUCH MORE..........

FOR MORE DETAILS PLEASE CONTACT TO 
NARESH KUMAR SHARMA ( DTN FORCE INDIA ) @ 09990812649


BUY DTN FAMILY PACKAGE........ & GET  MUCH MORE........

JOIN US BE A WINNER & Become Crorepati in 3-5 years by 


doing part time work Total Income Rs.5,32,00,000/- 


Roylty Income Rs.1,00,000/- for more info...... 


PLEASE CONTACT ME @ 09990812649


http://www.facebook.com/DTNINDIA



THANKS WITH REGARD


NARESH KUMAR SHARMA " NARESH "


Email :- EDUCATIONLOVERS@GMAIL.COM

╚═════ PLEASE LIKE > DTN FORCE INDIA ════════




हार्दिक शुभ कामनाएं एवं बधाई



आज है 22 अक्टूबर का दिन आज का दिन है बड़ा महान, आज के दिन लाखो फूल खिले .


जिनसे महंक रहा मेरा देश महान......
आज हमारे जिन सम्माननीय दोस्तों एवं उनके दोस्तों का जन्मदिन है ,
उन सभी को हमारी एवं "अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद्" की तरफ से हार्दिक शुभ कामनाएं एवं बधाई


दोस्तों आप अपने मूल्य को समझो ...
अपने ऊपर विश्वास करो ..........
तुम संसार के महत्वपूरण व्यक्ति हो ...........


भगवान परमपिता परमात्मा आप सभी को निरोग रक्खे , आपको शक्ति एवं लम्बी आयू प्रदान करे ताकि आप अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए परिवार , समाज और देश की और अधिक सेवा कर सक




शुभाकांक्षी

नरेश कुमार शर्मा "नरेश "


09990812649


EDUCATIONLOVERS@GMAIL.COM


Thursday 20 October 2011

--: भ्रष्ट चालीसा BHRASHT CHALISAA :--


--: भ्रष्ट चालीसा  BHRASHT CHALISAA :--

अपने पैसे के जोर पर , अपनी सब बाते मनवाते हो  !
अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो !
परीक्षा में कमज़ोर  छात्रो की जगह , दुसरे को बिठ्वाते  हो  !
ख़ाली बिठवाते ही नहीं , पैसे ले कर उन्हें पास भी करवाते हो !
जब दाखला ना मिले कॉलेज में , तो दाखला भी करवाते हो !
जब जेनेरल सीट न मिले , तो आरक्षित सीट  दिलवाते हो !
आरक्षण का प्रमाण पत्र ना हो , तो वो भी बनवाते हो !
अपने पैसे के जोर पर , अपनी सब बाते मनवाते हो  !
अपने पैसे के घमंड में  चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो .....
जब जीत की उम्मीद ना हो चुनाव  में , तो नहीं बिलकुल  घबराते हो  !
 वोटर्स को धमकाते हो , बूथों पर कब्ज़ा करते और करवाते हो !
पैसे की भूख इतनी बढ़ चुकी तुम्हारी , इंसानियत  का खून करवाते हो !
बच्चो की किताबें , दोपहर का खाना , स्वयं ही खा जातें हो !
अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो .....
मजदूरों को धोखा देतें , भरमाते हो  एवं आपस में लाद्वातें हो !
मजदूरों के पी ऍफ़ के  पैसे को भी , अपनी अय्याशी में लगवाते हो !
इतने सारे गलत काम करते/ करवाते हो, फिर भी इंसान  कहलाते हो !
इतने सब से पेट नहीं भरता तो , पशुओ  का चारा भी डकार जाते हो !
अपने फायदे के लिए दंगे करवाते , व भाई भाई को लड्वातें हो !
अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो .....
मंदिर - मस्जिद - गिरजये गिरवाते , व जल्वातें हो ! 
हिन्दू - मुश्लिम - सिख - इसाई को लड्वातें , व मरवाते हो !

इंसानियत को शर्मशार कर भी , इंसान  कहलातें हो ! 


अपने पैसे के जोर पर , अपनी सब बाते मनवाते हो  !

अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो .....

 अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , नकली शराब बेचतें, व बनवातें !

नकली भारतीय मुद्रा छापते , व विदेशो में  छपवाते हो !

सरकारी भवनों - पार्को पर  तुमअपने कब्ज़े करते ,व करवातें हो !

अपने फायदें के लिए गरीब - माशूम लडकियों को उठाते , व उठवाते हो !

गरीब - माशूम लडकियों को चकला घरो में बेचतें, व बिक्वातें हो !

भूख इतनी बढ़ चुकी , अब तो चकला घर खुद ही चलते हो !

आटा दाल चावल मशाले , सभी में मिलावट करवाते हो !

ये सभी दुष्कर्म करते हुए  डरते नहीं मरते नहीं , दांत दिखलाते हो !

बेशर्मी की हद हो गई , मुर्दों को भी गीली की गई लकडियो में जल्वातें हो ! 

इनसब गलत कामों से धन इकट्ठा करते , व करवाते  हो !

अपनें देश को धोखा दे कर , सारा इकट्ठा धन विदेशो में जमा करवाते  हो !

अपने पैसे के जोर पर , अपनी सब बाते मनवाते हो  !

अपने पैसे के घमंड में चूर तुम , सारे गलत काम करते और करवाते हो .....

इंसानियत को शर्मशार कर भी , इंसान  कहलातें हो ....... इंसान  कहलाते हो ......
 
लेखक :-- एक दुखी देश प्रेमी  

नरेश कुमार शर्मा "नरेश"