Saturday 5 November 2011

" SAT SAT NAMAN "


आप सभी सम्मानित दोस्तों को सदर प्रणाम !
http://www.facebook.com/pages/SAT-SAT-Naman/212294575509416

दोस्तों ये पेज " SAT SAT NAMAN " आपका अपना पहला ऐसा पेज है 
जिस पर आप अमर शहीदों , अपने बुजुर्गो के की यादे लिख सकते है 
उनके यादगार फोटो लोड कर सकते हैं , उनको अपने / परिवार व दोस्तों की
तरफ से श्रधा सुमन अर्पित कर / करवा सकते हैं !
आपके - हमारे  अमर शहीद व बुजूर्ग आज के माहोल (अपराध / भ्रष्टाचार )  
से बहुत दूर थे ...........
परिवार सेवा , समाज सेवा व देश सेवा उनमे कूट-कूट कर भरी हुई थी 
उन्ही की सेवओं एवं कुर्बनिओं  के फल स्वरुप देश आजाद हो सका और 
आजाद देश में हमें रहने का सुख मिला !
  आपके - हमारे  अमर शहीदों  व बुजुर्गो द्वारा की गई सेवाएँ / कुर्बानियाँ 
बेकार ना जाएँ , इसलिए हमें जागरूक होना होगा , हमें कुम्भ्करनी नींद से 
जागना होगा ताकि आप और हम मिल कर अपराध / भ्रष्टाचार को ख़त्म 
 करने के लिए  अपराधियों / भ्रष्टाचारियों को पकडवा सकें, सजा दिलवा सकें  !
" अपराध / भ्रष्टाचार "  मिटेंगा  तब ही समाज एवं देश बचेगा .......
आप और हम सोते रहे तो अपराधी / भ्रष्टाचारी देश को बेच देंगे ,
गुलाम करवा देंगे ........................
पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा ?
तोपों के मुँह से कौन अकड़ अपनी छातियाँ अड़ाएगा ?
चूमेगा फन्दे कौन, गोलियाँ कौन वक्ष पर खाएगा ?
अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा ?
पूजे न शहीद गए तो फिर आजादी कौन बचाएगा ?
फिर कौन मौत की छाया में जीवन के रास रचाएगा ?
पूजे न शहीद गए तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा ?
धरती को माँ कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा ?
जय हिंद , जय भारत    वन्देमातरम , वन्देमातरम 

आपके शुभाकान्ग्क्षी 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
http://www.facebook.com/AISWC

1 comment:

  1. साथियों , हमने एक पेज बनाया हँ ,
    आपसे निवेदन हँ की आप इस पेज को '' like '' करे...
    ये याद रखे की इस पेज को लाइक करे,.....
    इस लिंक पर क्लीक करके पेज पर जाए, और पेज के ऊपर जो ''' like '' लिखा हुआ हँ, उस पर क्लीक करे....

    HELLO FRIENDS,
    BUY INSURANCE POLICY FOR YOURSELF & YOUR FAMILY
    SAVE YOUR HARD EARN MONEY..........
    SAVE YOUR RESPECTED FAMILY...................

    REGARD
    BHAGIDARI AAPKI HAMARI
    09990812649
    http://www.facebook.com/pages/Bhagidari-Aapki-Hamari/231363793596987

    ReplyDelete