Monday 10 September 2012

ANNA JI AB RAJNETIK DAL BANAYENGE ?


ANNA JI AB RAJNETIK DAL BANAYENGE ?
KYAA WO BHRASHTACHARI NAHI KAHLAYENGE ?
RAJNITI MAIN BINAA MAHNAT PAISA KHOOB AATA HAIN ?
JAB BINAA MAHNAT KE APNI INCOME SE JYAADA PAISA AATA,
WO BHRASHTACHAR KAHLATA AUR FAILATAA HAI ?
JAB TUM SANSAD MAIN JAOGE, PAISA BHI KAMAOGE ?
TUM BESHAK SACHCHE HO,IMANDAAR HO JAROORI NAHI SABHI TUMHARE JAISE HO ?
TUM BHI APNI AASTEEN MAIN (LALCHI, DHOKHEBAZ,DESH-DROHI) SANP PALOGE ?
GALAT KAAM,GHOTALE WO KARENGE AUR BHRASHTACHARI TUM KAHLAAOGE ?
PHIR EK DIN KOI ANNA-2 AAYEGA, JANTAR-MANTAR PAR DHARNA DEGA AUR NAARE BHI LAGAAYEGA ??
PARLIAMANT STREET PAR , LAATHI CHARGE HOGA YAA PAANI CHHODA JAAYEGAA ? 
MEDIA POORI COVERING TO KAREGAA, PAR SARKAAR KE HAATHO BIKJAAYEGAA ?
LAALCHI, ATI MAHTAVAKNKSHI LOG APNI ROTIYA SEKENGE AUR DAL TOOT JAAYEGA ? 
BHRASHTACHARI LOG AAJ KI TARAH HASENGE AUR BHRASHTACHAR KAM NAHI HOGAA BALKI AUR BADHTAA JAAYEGAA ?????

Tuesday 28 August 2012

DESH KE SAARE SAMAJ SEVIYO / NETAO KO NAMAN KARNAA CHAHIYE IS DESH BHAGAT.... SENIOR CIZEN KO









आपको दगा देने वाले भी हजारो हज़ार मिल जायेंगे !
पूरे देश में सच्चे देश-भगत,कम ही मिल पाएंगे !
अगर मिल भी गए तो लोग हमे जा-पात पर लड़ वाएंगे !
हमे भडकायेंगे, लालच देंगे और कहेंगे की तुम्हे नेता बनवायेंगे !
हम कच्चे लालच में आ कर, आपस में लड़ेंगे -मरेंगे और दूर हो जायेंगे !
देश के दुश्मन, भ्रष्टाचारी, अपराधी और उग्ग्र्वादी कामयाब हो जायेंगे ! 

जिन्दगी की लो जलाये रखना,
भरोसे की आंधी चलाये रखना।
मिलेगी मंजिल भ्रष्टाचार मिटाने की,
अपने दिलो मे राष्ट्र-प्रेम समाय रखना।

जय हिंद !
जय भारत !
 वन्दे मातरम !
    वन्दे मातरम !

नरेश कुमार शर्मा "नरेश" 
http://www.facebook.com/SHARMAJINGOWALE
आप से निवेदन है की इस पेज को लाइक करें ... 

DESH KE SAARE SAMAJ SEVIYO / NETAO KO NAMAN KARNAA CHAHIYE IS DESH 

BHAGAT.... SENIOR CIZEN KO

Monday 27 August 2012

नये त्यौहार की जानकारी ..... क्या ये नहीं है नई बिमारी ???


नये त्यौहार की जानकारी ..... क्या ये नहीं है नई  बिमारी ???

 दोस्तों आपको,  
हम और सभी आने वाले त्योहारों पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते है ! 
और कहते है की आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए! 
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
लेकिन आज हमारे समाज और देश में एक नया फैस्टिवल / त्यौहार आया है , जिसके लिए हमें साल भर इंतज़ार करने की जरूरत भी नहीं पड़ती!
इस त्यौहार को जब चाहे जैसे चाहे मनाया जा सकता है ! सबसे अच्छी बात ये है इस त्यौहार के मनाने में , सरकार दिल खोल कर खर्च करती है , पूरी सुरक्षा मिलती है ! कई बार तो त्यौहार मानाने वले इतने खुश होते है और ख़ुशी  मनाने के लिए उनके पास आतिशबाजी / पटाखे इत्यादि नहीं होते ! जबकि ख़ुशी तो मनानी होती है इस लिए वो जो सरकारी वाहन / या अन्य प्रोपर्टी दिखाई पड़ती है उशी को आग के हवाले कर देते है और ख़ुशी मानते है ! चाहे इस में सरकार का कितना भी नुक्सान हो कोई नहीं सोचता ?? 
इस नए त्यौहार के नाम अलग-अलग है जैसे ...  धरना-पर्दर्शन / हड़ताल / घेराव ! 
पर काम एक ही है  ........समाज / देश के काम में रुकावट और नुकशान घौर नुकशान!   वैसे घूम-फिर कर वो नुक्सान ख़ुशी मानाने वालो के भाई-बंधो का ही  होता है ........ सरकार के पास कोई खजाना नहीं जहाँ  से खोद कर जब चाहे जैसे चाहे धन निकाल ले ??? 
दोस्तों जागो इस नए त्यौहार को मानना बन्द करो ??  इसमे कई लोग अपना-अपना गेम खेलते है और आम आदमी / जनता पिसती है जिसका बाद में पता लगता है ! जब पता लगता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ???
दोस्तों  मेरे इस नए त्यौहार के लेख पर मेरे अपने कई खास दोस्त , रिश्तेदार और पडोसी भी नाराज़ हो सकते है ??
लेकिन समाज और देश हित में ये लिखना बहुत जरूरी है और था ! मै समाज और देश हित में उनकी नाराज़गी बर्दास्त करने को भी तैयार हूँ !

नरेश कुमार शर्मा "नरेश" 
https://www.facebook.com/editnote.php?draft&note_id=373755986025922&id=100001745710275
http://www.facebook.com/SHARMAJINGOWALE
आप से निवेदन है की इस पेज को लाइक करें ...
धन्यवाद् सहित ..

Sunday 26 August 2012

नये त्यौहार की जानकारी ..... क्या ये नहीं है नई बिमारी ???


नये त्यौहार की जानकारी ..... क्या ये नहीं है नई  बिमारी ???

 दोस्तों आपको,  
हम और सभी आने वाले त्योहारों पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते है ! 
और कहते है की आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए! 
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
लेकिन आज हमारे समाज और देश में एक नया फैस्टिवल / त्यौहार आया है , जिसके लिए हमें साल भर इंतज़ार करने की जरूरत भी नहीं पड़ती!
इस त्यौहार को जब चाहे जैसे चाहे मनाया जा सकता है ! सबसे अच्छी बात ये है इस त्यौहार के मनाने में , सरकार दिल खोल कर खर्च करती है , पूरी सुरक्षा मिलती है ! कई बार तो त्यौहार मानाने वले इतने खुश होते है और ख़ुशी  मनाने के लिए उनके पास आतिशबाजी / पटाखे इत्यादि नहीं होते ! जबकि ख़ुशी तो मनानी होती है इस लिए वो जो सरकारी वाहन / या अन्य प्रोपर्टी दिखाई पड़ती है उशी को आग के हवाले कर देते है और ख़ुशी मानते है ! चाहे इस में सरकार का कितना भी नुक्सान हो कोई नहीं सोचता ?? 
इस नए त्यौहार के नाम अलग-अलग है जैसे ...  धरना-पर्दर्शन / हड़ताल / घेराव ! 
पर काम एक ही है  ........समाज / देश के काम में रुकावट और नुकशान घौर नुकशान!   वैसे घूम-फिर कर वो नुक्सान ख़ुशी मानाने वालो के भाई-बंधो का ही  होता है ........ सरकार के पास कोई खजाना नहीं जहाँ  से खोद कर जब चाहे जैसे चाहे धन निकाल ले ??? 
दोस्तों जागो इस नए त्यौहार को मानना बन्द करो ??  इसमे कई लोग अपना-अपना गेम खेलते है और आम आदमी / जनता पिसती है जिसका बाद में पता लगता है ! जब पता लगता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ???
दोस्तों  मेरे इस नए त्यौहार के लेख पर मेरे अपने कई खास दोस्त , रिश्तेदार और पडोसी भी नाराज़ हो सकते है ??
लेकिन समाज और देश हित में ये लिखना बहुत जरूरी है और था ! मै समाज और देश हित में उनकी नाराज़गी बर्दास्त करने को भी तैयार हूँ !

नरेश कुमार शर्मा "नरेश" 
https://www.facebook.com/editnote.php?draft&note_id=373755986025922&id=100001745710275
http://www.facebook.com/SHARMAJINGOWALE
आप से निवेदन है की इस पेज को लाइक करें ...
धन्यवाद् सहित ...




Tuesday 17 January 2012


शुभ प्रभात मित्रों!


भ्रष्टाचार-काले धन के सिलसिले में करेंगे आम जनता को जागरूक.


आप अच्छा करो और ज़माना बुरा समझे, यह आपके हक मे बेहतर है, बजाये इसके आप बुरा करो और ज़माना आप को अच्छा समझे ..
जो इंसान वतन और इंसानियत के लिए काम करेगा हम सब उसके साथ है ..........
<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
नये साल में रेलवे का नया तोहफा जिसने मचा चारो तरफ खलबली
रेलवे स्टेशन पर दस मिनट तक चलती रही पोर्न फिल्म


भुवनेश्वर।
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के 24 टेलीविजन सेट्स पर शनिवार दोपहर को करीब दस मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रही। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में टीवी ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। 


आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे विभिन्न प्लेटफार्म, वेटिंग रूम और रिजर्वेशन काउंटर पर एक साथ दस मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रही। 


निजी कंपनी के टीवी ऑपरेटर आशुतोष स्वेन ने अपना अपराध मान लिया है। उसने अपने मोबाइल से रेलवे टीवी सर्वर के मेन चैनल में अश्लील फिल्म अपलोड की थी। 


रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। टीवी कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है, प्रसारण के लिए चार माह पूर्व ही एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया था। आरोपी रेलवे को टीवी सर्विस देने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 




पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि उसने अपने मोबाइल से स्टेशन टीवी के सर्वर पर ब्लू फिल्म अपलोड की थी। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं और स्टेशन टीवी के सर्वर रूम को सील कर दिया गया है।
http://www.bhaskar.com/article/NAT-porn-film-telicast-ten-minutes-at-the-railway-station-2751815.html

http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA
http://www.facebook.com/AISWC